Una News: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे जिले के आठ वालंटियर

शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूलों को चुने गए विद्यार्थियों को शिमला भेजने के दिए निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के सिलसिले में होने वाले शिविर में जिले के आठ एनएसएस वालंटियर का चयन हुआ है। शिविर शिमला के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी (बाल) में आयोजित होगा। जिले के आठों वालंटियर 18 जनवरी को शिविर में पहुंचेंगे। शिविर के बाद गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर 27 जनवरी को शिमला से ऊना रवाना होंगे।जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड में चयनित वालंटियर में चार लड़के व चार लड़कियां शामिल हैं। लड़कों में अंबोटा स्कूल का अर्जुन राणा, गोंदपुर बनेहड़ा का सचिन, कुनाल और बंगाणा स्कूल का वरुण ठाकुर शामिल है। वहीं लड़कियों में गोंदपुर बनेहड़ा की कामिनी, साक्षी, थानाकलां की दीया और तनु शामिल हैं। इनको 18 जनवरी शाम तक शिमला में रिपोर्ट करना होगा।वालंटियर को जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि शिमला में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में गर्म कपड़ों को घर से साथ लेकर चलें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं वालंटियर के आने व जाने के खर्च की जिम्मेदारी शिविर स्थल वाले शिक्षण संस्थान की रहेगी। खास बात यह भी है कि जिले के चुने गए आठ में से चार वालंटियर अकेले गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल के हैं। इसमें दो लड़के व दो लड़कियां शामिल हैं। चार बच्चों के चयन से स्कूल में भी खुशी की लहर है। कोट्सयह गर्व की बात है कि जिले के आठ बच्चे गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे। इसके लिए उनके स्कूल प्रबंधकों, पीटीआई व अभिभावकों को श्रेय जाता है। जिले के बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी नाम कमा रहे हैं। इससे अन्य बच्चों का रुझान भी ऐसे क्रियाकलापों की ओर बढ़ेगा।जनक सिंह, उपनिदेशक, जिला उच्च शिक्षा विभाग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगे जिले के आठ वालंटियर #StateLevelRepublicDay #SubahSamachar