Hamirpur (Himachal) News: स्वच्छ हरित विद्यालय योजना में हमीरपुर के आठ स्कूल प्रथम
60 बिंदुओं पर ऑनलाइन मूल्यांकन के बाद मिला स्थान अब विभिन्न पर्यावरण संरक्षण योजनाओं के तहत मिलेगा बजटसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिले के आठ स्कूलों ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल प्रमुखों ने 60 बिंदुओं पर ऑनलाइन मूल्यांकन के साथ छह श्रेणियों में प्रश्नों के उत्तर देकर यह उपलब्धि प्राप्त की है। अब इन स्कूलों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत बजट जारी होगा। जिससे विद्यार्थियों को स्कूल स्तर पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विषयों में कार्य और रिसर्च करने में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जिलाभर के सभी संबद्ध स्कूलों के लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 में भाग लेना अनिवार्य किया था। इसके तहत ऑनलाइन पोर्टल एप से 30 सितंबर तक आवेदन मांगे गए। अब स्कूलों को 60 संकेतकों पर आधारित सर्वे के माध्यम से रेटिंग और मान्यता दी गई है, जिसमें स्कूलों ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) योजना 2025-26 के तहत शुरू की गई। इसका उद्देश्य देशभर में स्वच्छ, हरित और समावेशी विद्यालय वातावरण सुनिश्चित करना है। स्कूल प्रमुखों ने 30 सितंबर तक आवेदन के बाद एसएचवीआर डॉट एजुकेशन डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल एप छह श्रेणियों के तहत दिए गए प्रश्नों का जवाब देकर लाॅगिन किया। एसएचवीआर का उद्देश्य स्कूलों को छह मुख्य श्रेणियों में स्वयं मूल्यांकन और सुधार के लिए प्रोत्साहित करना है, जैसे पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण और मिशन लाइफ गतिविधियां हैं।कोटजिले के आठ स्कूलों ने स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूलों का 60 बिंदुओं पर ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया है। इसके बाद यह रेटिंग प्राप्त हुई है।- नवीन कुमार, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा (गुणवत्ता) सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 17:16 IST
Hamirpur (Himachal) News: स्वच्छ हरित विद्यालय योजना में हमीरपुर के आठ स्कूल प्रथम #EightSchoolsOfHamirpurFirstInCleanGreenSchoolScheme #SubahSamachar
