Sports News: पेंचक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे काशी के आठ खिलाड़ी, 17 पदक जीतकर किया क्वालिफाई
8वीं प्रादेशिक पेंचक सिलाट में काशी के 8 खिलाड़ियों ने 17 पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। खिलाड़ियों ने यह सफलता लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित 8वीं यूपी स्टेट सीनियर और 7वीं प्री-टीन, सब-जूनियर और जूनियर प्रतियोगिता में हासिल की। दो दिवसीय प्रादेशिक पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में वाराणसी के कुल 21 खिलाड़ियों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर वाराणसी को छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक दिलाए। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सोनाली पटेल, योगेश पाल और रोहित शिवशंकर ने अलग-अलग भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। इसे भी पढ़ें;Sonbhadra News: ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत; 19 दिन पहले हुई थी एक युवक की शादी पंकज प्रजापति, शुभम जायसवाल, सुमित भारती, सादिक सिद्दीकी ने अलग-अलग भार वर्ग में रजत पदक जीता। वहीं, बालिका वर्ग में खुशबू पटेल, आयुष पांडेय, अनमोल सिंह, अनुज यादव और मनीष कुमार ने कांस्य पदक जीता। इसे भी पढ़ें;UP College Varanasi: 30 दिन में सेमेस्टर परीक्षा, 15 दिन में आएगा परिणाम; कई मायने में खास रहा एग्जाम प्रतियोगिता के प्री टीन वर्ग में वेदांशी वर्मा ने 28 किलो भार वर्ग में और सब जूनियर वर्ग में स्नेहा सरोज ने 42 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कोच हिमांशु विश्वकर्मा और टीम मैनेजर रोहित प्रजापति ने कहा कि अब राष्ट्रीय की तैयारी शुरू होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 13:23 IST
Sports News: पेंचक सिलाट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेंगे काशी के आठ खिलाड़ी, 17 पदक जीतकर किया क्वालिफाई #CityStates #Varanasi #SportsNews #VaranasiNews #PencakSilat #SubahSamachar