यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर: 30 फीट नीचे गिरा टमाटर से भरा कैंटर, दो हादसों में आठ लोग घायल

यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह कोहरे का कहर देखने को मिला। नॉलेज पार्क और दनकौर क्षेत्र में हुए दो हादसों में दो मासूम समेत आठ लोग घायल हो गए। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में जीरो प्वाइंट पर मध्यप्रदेश से मेरठ जा रहा कैंटर ग्रिल तोड़कर 30 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में कैंटर चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दनकौर क्षेत्र में गलत दिशा में आ रही कार दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में रबूपुरा के परिवार की दो महिलाएं और दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रसूलपुर निवासी चालक दानिश और रिहान कैंटर में मध्यप्रदेश के शिवपुरी से टमाटर लेकर मेरठ की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग पांच बजे जैसी ही वह जीरो प्वाइंट के पास पहुंचे। कोहरे के कारण कैंटर चालक नियंत्रण खो बैठा। कैंटर ग्रिल तोड़कर यमुना एक्सप्रेसवे के फ्लाइओवर की ग्रिल तोड़कर नीचे गिर गया। हादसे में चालक दानिश और रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी टांगों में फ्रैक्चर बताया गया है। वहीं, कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया और टमाटर नीचे फैल गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर कैंटर मालिक कप्तान भी मौके पर पहुंच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर: 30 फीट नीचे गिरा टमाटर से भरा कैंटर, दो हादसों में आठ लोग घायल #CityStates #Noida #YamunaExpresswayAccidentToday #NoidaLatestNews #NoidaPolice #SubahSamachar