Shahjahanpur News: डीसीएम टकराने से ई-रिक्शा में सवार आठ यात्री घायल
दो की हालत गंभीर, भेजा गया राजकीय मेडिकल कॉलेजसंवाद न्यूज एजेंसीखुटार। खुटार-पूरनपुर मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे सवारियों से भरे ई-रिक्शा से डीसीएम के टकरा जाने से आठ लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर दो लोगों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। गांव नवदिया नवाजपुर निवासी चालक फरमान गांव से एक ही परिवार के सात लोगों को ई-रिक्शा पर बैठाकर खुटार आ रहा था। ओवरब्रिज के नीचे से निकलने के दौरान मैलानी रोड की ओर से आ रही एक डीसीएम की टक्कर लग जाने से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे के बाद डीसीएम सहित भागने का प्रयास कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में नवदिया नवाजपुर के जब्बार की पत्नी हसबुन्ना, मफरत जहां, पप्पू की पत्नी अफसाना, सीमा, सब्बू की पत्नी अफसाना, पुत्री गोदा, अनाया घायल हो गए। हसबुन्ना और मफरत जहां की हालत गंभीर होने के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ई-रिक्शा चालक फरमान सहित छह लोगों का सीएचसी पर इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। खुटारमेंडीसीसीएमईरिक्शाकीटक्करमेंघायल ई रिक्शा चालक फरमान। संवाद खुटारमेंडीसीसीएमईरिक्शाकीटक्करमेंघायल ई रिक्शा चालक फरमान। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:50 IST
Shahjahanpur News: डीसीएम टकराने से ई-रिक्शा में सवार आठ यात्री घायल #EightPassengersTravellingInAnE-rickshawWereInjuredAfterADCMCollidedWithIt. #SubahSamachar
