Rewari News: अवैध शराब बेचते आठ आरोपी दबोचे, 205 बोतल बरामद
रेवाड़ी। जिला पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसते हुए आठ आरोपियों को काबू कर 205 बोतल शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब में 187.5 बोतल देसी, 5 बोतल अंग्रेजी और 13 बोतल बियर शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने यह कार्रवाई की।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि थाना सदर रेवाड़ी पुलिस टीम ने गांव तुर्कियावास निवासी हरपाल सिंह को 11.5 बोतल देसी शराब के साथ और गांव काकोड़िया निवासी साहिल को 12 बोतल देसी शराब सहित काबू किया।थाना खोल पुलिस ने गांव नांधा निवासी विक्रम सिंह से 75 बोतल देसी शराब बरामद की। थाना कसौला पुलिस ने यूपी के जिला अलीगढ़ के गांव मझौला निवासी ललित कुमार को 10 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने यूपी के मैनपुरी जिले के गांव कुरावली निवासी जितेंद्र को 25 बोतल देसी शराब सहित काबू किया। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने एमपी के जिला पन्ना के गांव नारायणपुरा निवासी शीतल प्रसाद को 34 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना रामपुरा पुलिस ने मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी रामू को 13 बोतल बियर व 3 बोतल देसी शराब सहित दबोचा। थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने मोहल्ला यादव नगर निवासी संदीप उर्फ काला को 5 बोतल अंग्रेजी व 17 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले में पुलिस द्वारा गश्त व पड़ताल बढ़ा दी गई है। खासतौर पर विशेष नाके लगाकर आने-जाने वालों की सख्त चेकिंग की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 23:22 IST
Rewari News: अवैध शराब बेचते आठ आरोपी दबोचे, 205 बोतल बरामद #News #SubahSamachar