Hamirpur (Himachal) News: भकरेड़ी पंचायत में मौसम्बी क्लस्टर के लिए कवायद तेज
बड़सर (हमीरपुर)। उपमंडल बड़सर की भकरेड़ी पंचायत में शिवा प्रोजेक्ट के तहत मौसम्बी का क्लस्टर विकसित करने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। ग्रामीणों द्वारा कार्य में कोताही के आरोपों और विरोध के बाद बागवानी विभाग ने पहल करते हुए स्थानीय बागवानों की एक कमेटी गठित की है। इसके साथ ही किसानों के साथ एमओयू की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।ग्रामीणों ने शनिवार को परियोजना कार्य का विरोध जताते हुए मांग की थी कि सिंचाई की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसमें टैंक का निर्माण और पाइपलाइन बिछाने पर जोर दिया गया। रविवार के संस्करण में अमर उजाला ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए।बागवानी विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर चर्चा की। इस दौरान मौसम्बी के पौधों के रखरखाव की भी विस्तार से जानकारी दी गई। हालांकि बैठक में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी मौजूद नहीं रहे। बैठक में शिवा प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक गोपाल चौहान, एसएमएस अमित शर्मा, एचपी शिवा टीम लीडर प्रशांत श्रीवास्तव, एचडीओ मीनाक्षी ठाकुर, फील्ड फैसिलिटेटर ओम प्रकाश, फील्ड ऑपरेटर अमित कुमार और एचईओ कमल शर्मा शामिल हुए।कमेटी गठित की गई है ताकि हर कार्य किसानों से चर्चा के साथ पूरा किया जा सके। भकरेड़ी के झंटूड़ा गांव समेत आसपास के क्षेत्र में 50 बागवानों की आठ हेक्टेयर भूमि पर मौसम्बी का क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। बारिश के बाद सिंचाई व्यवस्था और फेसिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। -राजेश्वर ठाकुर, उपनिदेशक, बागवानी विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 18:17 IST
Hamirpur (Himachal) News: भकरेड़ी पंचायत में मौसम्बी क्लस्टर के लिए कवायद तेज #HamirpurNews #HamirpurHindiNews #HamirpurTodayNews #SubahSamachar