Jammu News: छात्रों ने ली कानूनी पहलुओं पर जानकारी
जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. मंजू जमवाल के नेतृत्व में शनिवार को एलएलबी छात्रों के लिए कानूनी साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पंचायत घर ब्लॉक मजालता में हुआ। शिविर का उद्देश्य छात्रों को कानूनी ढांचे के व्यावहारिक ज्ञान और अंतर्दृष्टि से सशक्त बनाना था ताकि उन्हें कानूनी जटिलताओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए जा सकें। विद्यार्थियों को कानूनी जागरूकता के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 और जम्मू-कश्मीर लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 के बारे में जानकारी दी गई। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:08 IST
Jammu News: छात्रों ने ली कानूनी पहलुओं पर जानकारी #EducationNews #SubahSamachar
