Jammu News: एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए प्रोविजनल चयन सूची जारी

सूची को लेकर शिकायत दर्ज कराने का मौका आज तक, कॉलेजों में कल से करना होगा रिपोर्टअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए दूसरे दौर की काउंसिलिंग के बाद प्रोविजनल चयन सूची जारी कर दी गई है। इस सूची को लेकर किसी भी तरह की शिकायत के लिए 22 सितंबर शाम चार बजे तक मौका है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जाम (जेकेबीओपीईई) के परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरविंदर राज वर्मा के अनुसार संबंधित अभ्यर्थी को अपनी शिकायत के संबंध में दस्तावेजी सुबूत पेश करना होगा। उसे अपनी शिकायत और सुबूत इस ईमेल आईडी [email protected] पर भेजने होंगे। अगर सूची को लेकर किसी भी अभ्यर्थी की कोई शिकायत नहीं मिलती तो इसे फाइनल माना जाएगा। प्रो. वर्मा के मुताबिक फाइनल सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को अपने कॉलेजों और संस्थानों में 23 से 25 सितंबर तक रिपोर्ट करना होगा। उन्हें आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी जेकेबीओपीईई की वेबसाइट www.jkbopee.gov.in पर ली जा सकती है। --------बी-फार्मेसी व डी-फार्मेसी की भी लिस्ट निकाली जेकेबीओपीईई ने प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेजों में बी-फार्मेसी व डी-फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग के पहले राउंड के बाद अभ्यर्थियों की प्रोविजनल चयन सूची जारी कर दी है। यह सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbopee.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। यदि कोई अभ्यर्थी इस सूची में अपने नाम से संतुष्ट नहीं है तो वह अपने दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ सोमवार शाम तीन बजे तक शिकायत कर सकता है। फाइनल सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को कल 23 से 26 सितंबर तक शाम तीन बजे तक अपने प्रमाणपत्रों के साथ संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education news



Jammu News: एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए प्रोविजनल चयन सूची जारी #EducationNews #SubahSamachar