समाज की तरक्की की सबसे बड़ी कुंजी है शिक्षा : गुलाम मोहम्मद
संवाद न्यूज एजेंसीसरधना। ईदगाह नई बस्ती रोड पर सम्मान समारोह में वक्फ विकास निगम के निदेशक गुलाम मोहम्मद का स्वागत किया गया। उन्होंने युवाओं को तकनीकी शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी सेवाओं में आगे आने के लिए प्रेरित किया। समारोह में गुलाम मोहम्मद ने कहा कि शिक्षा समाज की तरक्की की सबसे बड़ी कुंजी है। यदि समाज के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे तो वह परिवार और समाज दोनों का भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे। हाजी जहीर अब्बासी ने कहा कि अब्बासी समाज को राजनीति में भी अपनी मजबूत भागीदारी दर्ज करानी चाहिए ताकि समाज की आवाज पंचायत से लेकर विधानसभा तक हर स्तर पर सुनी जा सके। प्रदेश अध्यक्ष शहाबुद्दीन अब्बासी ने कहा कि समाज की एकता उसकी सबसे बड़ी ताकत है। समाज के विकास के लिए जागरूकता, संगठन और भाईचारे का मजबूत होना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा, खेल, रोजगार और सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जावेद अब्बासी, पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी, नफीस, इस्लाम, इलियास, सजाउदीन, हनीफ, हसरत, इरफान, नाजिम, महबूब, मोनू, आबिद, शावेज मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 19:36 IST
समाज की तरक्की की सबसे बड़ी कुंजी है शिक्षा : गुलाम मोहम्मद #EducationIsTheBiggestKeyToTheProgressOfSociety:GhulamMohammad #SubahSamachar
