Education for Bharat: छात्रों का 'पैशन' ही तय करेगा डिग्री, जम्मू-कश्मीर दिखा रहा देश को नई रोशनी: प्रो. उमेश
अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत-2025 कॉन्क्लेव के 'चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ एजुकेशन सेक्टर' सत्र में शिक्षा जगत के बदलते आयामों पर चर्चा हुई। जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमेश राय और एआईयू की महासचिव सुश्री पंकज मित्तल ने माना कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है, जहां छात्र अब अपनी पसंद और पैशन को ही अपना करियर बना सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:01 IST
Education for Bharat: छात्रों का 'पैशन' ही तय करेगा डिग्री, जम्मू-कश्मीर दिखा रहा देश को नई रोशनी: प्रो. उमेश #Education #National #SubahSamachar
