एजुकेशन फॉर भारत महाकुंभ: वीरेंद्र सहवाग बोले- बच्चों को नाकामी संभालना सिखाएं; मनु भाकर का भी किया जिक्र
अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव का शनिवार को सुबह 11 बजे शुभारंभ हुआ। इसमें राजनीति और शिक्षाविद से जुड़े कई नामी हस्तियां शामिल हुईं।कॉन्क्लेव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), नई शिक्षा नीति, स्किल्स और रोजगार समेत छात्रों के भविष्य से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भी अपने विचार रखे और बताया कि वह अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे हैं। आइए जानते हैं सहवाग ने क्या कहा.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 12:22 IST
एजुकेशन फॉर भारत महाकुंभ: वीरेंद्र सहवाग बोले- बच्चों को नाकामी संभालना सिखाएं; मनु भाकर का भी किया जिक्र #CricketNews #International #EducationForBharatMahakumbh #AmarUjala #FindOutDream #VirenderSehwagFatherDream #VirenderSehwagFulfilling #ManuBhaker #SubahSamachar
