एजुकेशन फॉर भारत महाकुंभ LIVE: वीरेंद्र सहवाग ने दिया शिक्षा का अहम मंत्र, बोले- पिता का सपना पूरा कर रहा

अमर उजाला एजुकेशन फॉर भारत कॉन्क्लेव का शनिवार को सुबह 11 बजे शुभारंभ हुआ।इसके तीसरे सत्र में दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शिक्षा जगत से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और बताया कि बच्चों में कौशल विकसित करना बेहद जरूरी है। पहला सत्र- ब्रिजिंग द डिजिटल गैप: भारत-फर्स्ट एडटेक मॉडल्स पर चर्चा इसके पहले सत्र में डिजिटल गैप और एडटेक मॉडल पर गंभीर चर्चा हुई। चर्चा के लिए Uolo के सीईओ पल्लव पांडेय, डीपीएस (मथुरा रोड) के प्रिंसिपल और रायन इंटरनेशनल की प्रिंसिपल सुधा सिंह शामिल हुईं। सभी वक्ताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए। रायन इंटरनेशनल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने कहा, "भारत के लिए हम शिक्षा के क्षेत्र में इफार्ट करते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे। देश में कई सारे चेंज आए हैं। हम काफी आगे बढ़ चुके हैं। बहुत कुछ अचीव करना है और हम बहुत कुछ अचीव कर चुके हैं। तकनीक के साथ हम बहुत आगे बढ़ चुके हैं।" डीपीएस मथुरा रोड के प्रिंसिपल डॉ. राम सिंह ने सत्र के दौरान कहा, "तकनीक एकमात्र समाधान है जिससे हम बहुत ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं। जहां दिक्कत है वहां अगर हम तकनीक पहुंचा सकें तो टीचिंग और लर्निंग बहुत प्रभावी होगी। इसके लिए पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप की जरूरत है। इसके लिए हमें रेडिनेस का माहौल बनाना होगा।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




एजुकेशन फॉर भारत महाकुंभ LIVE: वीरेंद्र सहवाग ने दिया शिक्षा का अहम मंत्र, बोले- पिता का सपना पूरा कर रहा #IndiaNews #National #EducationForBharatMahakumbhLive #EducationForBharat #EducationForBharatNewsUpdates #VirenderSehwag #JitinPrasada #EducationSector #NewsInHindi #SubahSamachar