Chandigarh-Haryana News: शिक्षा विभाग बिना विलंब ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करें - निर्माण
फोटो : 87चंडीगढ़। शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण ने कहा कि अब शिक्षा विभाग को बिना विलंब किए सभी वर्गों की ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। अब ट्रांसफर ड्राइव खोलने और शेड्यूल जारी किया जाए अगर अब भी ट्रांसफर नहीं होती है तो यह सरकार की साख पर बड़ा धब्बा होगा। वैसे भी जेबीटी के पिछले 9 साल से और बाकी वर्गों के पिछले तीन साल से ट्रांसफर नहीं हुए हैं। कमाल की बात तो यह है कि लगभग 40 हजार शिक्षक अस्थाई स्टेशनों पर बैठे हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:02 IST
Chandigarh-Haryana News: शिक्षा विभाग बिना विलंब ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करें - निर्माण #EducationDepartment #TransferProcess #Nirmaan #SubahSamachar
