ED: रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 3084 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त

ईडी ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप से जुड़ी करीब 3,084 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 5(1) के तहत 31 अक्तूबर 2025 को जारी आदेशों के अनुसार की गई। ईडी द्वार अटैच की गई संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित पाली हिल पर आवास, नई दिल्ली का रिलायंस सेंटर और कई अन्य शहरों में फैली संपत्तियां शामिल हैं। शहरों में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई (कांचीपुरम समेत) और ईस्ट गोदावरी प्रमुख हैं। अधिकारियों के अनुसार, जब्त संपत्तियों में कार्यालय परिसर, आवासीय यूनिट्स और भूमि के भूखंड शामिल हैं। एजेंसी ने कुल चार आदेश जारी किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3,084 करोड़ बताई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ED: रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 3084 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त #BusinessDiary #National #EnforcementDirectorate #RelianceAnilAmbani #MoneyLaunderingAct #SubahSamachar