Punjab: फगवाड़ा में ED ने दी दबिश, निर्यातक के घर, दफ्तर और फैक्टरी पर छापेमारी
फगवाड़ा शहर में प्रवर्तन निदेशालय ने इंडस्टि्रयल एरिया के मशहूर एक्सपोर्टर के घर, कार्यालय और फैक्टरी पर एक साथ दबिश दी। कई वाहनों में पहुंची ईडी की टीम में दर्जनों अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने अलग-अलग लोकेशन पर जाकर दस्तावेज़ों, लेन-देन और संभावित वित्तीय अनियमितताओं की बारीकी से जांच की। कार्रवाई सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई, जिसके बाद इलाके में हलचल तेज हो गई। ईडी टीम ने एक्सपोर्ट फाइलों, बैंक विवरणों और विदेशी लेन-देन से जुड़े दस्तावेज़ों की गहन जांच की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 08:52 IST
Punjab: फगवाड़ा में ED ने दी दबिश, निर्यातक के घर, दफ्तर और फैक्टरी पर छापेमारी #CityStates #Punjab #PhagwaraNews #EdRaidInPhagwara #SubahSamachar
