Hapur News: ईडी ने दूसरे दिन भी मोनाड विश्वविद्यालय में खंगाले दस्तावेज

पिलखुवा। फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक दस्तावेज बनाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शुक्रवार को फिर से पिलखुवा के अनवरपुर स्थित मोनाड विश्वविद्यालय पहुंची। सुबह से शाम तक टीम की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान विश्वविद्यालय के स्टाफ के अलावा किसी को अंदर आने जाने की अनुमति नहीं दी गई। मुख्य गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया था।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने 17 मई 2025 को फर्जी मार्कशीट बनाए जाने के मामले में मोनाड विश्वविद्यालय में छापा मारा था। टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-चांसलर नितिन कुमार सिंह सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें कर्मचारी सनी कश्यप, कुलदीप, विपुल चौधरी, इमरान और संदीप कुमार भी शामिल थे। आरोप था कि ये सभी कई साल से फर्जी मार्कशीट और डिग्री तैयार करके देश भर में बेचकर करोड़ों रुपये कमा चुके हैं। टीम यहां से कंप्यूटरों की हार्ड डिस्क और बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त करके ले गई थी। टीम ने यहां सर्वर रूम को भी सील कर दिया था। बृहस्पतिवार को भी टीम ने मोनाड विश्वविद्यालय पहुंचकर जांच की थी। इसके साथ अन्य टीमें अर्जुन नगर में विश्वविद्यालय के कर्मचारी सनी कश्यप, रेलवे रोड पर इमरान व स्वर्ग आश्रम रोड पर विपुल चौधरी के घर पर पहुंची और देर शाम तक जांच की। इसके बाद देर शाम टीमें लौट गईं, लेकिन शुक्रवार सुबह दो कारों से एक टीम एक बार फिर मोनाड विश्वविद्यालय पहुंची। यहां पहुंचते ही टीम ने एक बार फिर पूरे परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। टीम ने मुख्य गेट व अंदर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए। विश्वविद्यालय के स्टॉफ के अलावा किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को अंदर आने जाने की अनुमति नहीं थी। देर शाम तक टीम दस्तावेज खंगालती रही।गंभीरता से हो रही जांच मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री रैकेट की जांच तेजी से की जा रही है। मुख्य आरोपी बिजेंद्र सिंह हुड्डा को जहां अभी तक जमानत नहीं मिली है। वहीं, एसटीएफ लगातार इससे जुड़े लोगों से पूछताछ कर सुबूत एकत्र कर रही है। एसटीएफ की जांच में चेयरमैन और कर्मचारी अभी तक करोड़ों रुपये की कमाई का मामला सामने आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: ईडी ने दूसरे दिन भी मोनाड विश्वविद्यालय में खंगाले दस्तावेज #EdRaidInMonadUniversity #SubahSamachar