ED: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध बांग्लादेशियों को 250 पासपोर्ट दिलाने वाला गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के इंदुभूषण हाल्दर को गिरफ्तार कर अवैध पासपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश किया है। हाल्दर उर्फ दुलाल पर पाकिस्तानी एजेंट की मदद से अवैध बांग्लादेशियों को करीब 250 पासपोर्ट दिलाने का आरोप है। ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हाल्दर को 13 अक्तूबर को कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने बताया कि हाल्दर भारत-बांग्लादेश सीमा पर नादिया जिले के चकदह गांव का रहने वाला है। इस मामले का मुख्य आरोपी एक पाकिस्तानी एजेंट है, जिसका नाम आजाद हुसैन उर्फ आजाद मलिक या अहमद हुसैन आजाद है। ईडी ने हुसैन को अप्रैल में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में है। आजाद हुसैन के खिलाफ जून में ही आरोपपत्र दाखिल हो चुका है। बयान में कहा गया है कि आजाद हुसैन भारत में आजाद मलिक की नकली पहचान के साथ रह रहा था। वह बांग्लादेश से भारत आने वाले घुसपैठियों को पैसे लेकर भारतीय पहचान के दस्तावेज मुहैया कराने में लिप्त पाया गया था। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, हुसैन भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले बांग्लादेशियों को हाल्दर के पास भेजता था। एजेंसी ने कहा कि हाल्दर उर्फ दुलाल ने बांग्लादेशियों को भारतीय पासपोर्ट दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। एजेंसी हाल्दर पर 250 पासपोर्ट दिलवाने का आरोप जांच एजेंसी ने बताया कि इंदुभूषण हाल्दर ने पासपोर्ट के लिए जाली दस्तावेज बनवाकर जुर्म की आय अर्जित की। हाल्दर पर करीब 250 मामलों में ऐसे जाली दस्तावेज मुहैया कराने का आरोप है। कोलकाता की विशेष अदालत और कलकत्ता हाईकोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 05:58 IST
ED: ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध बांग्लादेशियों को 250 पासपोर्ट दिलाने वाला गिरफ्तार #IndiaNews #National #EnforcementDirectorate #IllegalPassport #WestBengal #Bangladeshi #PakistaniAgent #Ed #प्रवर्तननिदेशालय #ईडी #SubahSamachar