EC: आयोग के सूत्र का दावा- बंगाल में 1 दिसंबर तक 2208 मतदान केंद्रों पर नहीं मिले मृत या नकली मतदाता

चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के 2208 मतदान केंद्रों से सोमवार तक भरे गए सभी गणना फॉर्म वापस कर दिए गए। इसका अर्थ है कि इनमें से किसी भी मतदान केंद्र पर एक भी मृत, नकली या लापता मतदाता नहीं है। सूत्रों ने बताया कि ऐसे मतदान केंद्रों में सबसे अधिक 760 दक्षिण 24 परगना जिले में हैं, इसके बाद पुरुलिया में 228 और मुर्शिदाबाद में 226 मतदाता हैं। हावड़ा जिले में ऐसे 94 और कोलकाता में एक मतदान केंद्र है। पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 294 विधानसभा क्षेत्रों में 78,000 से अधिक मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग के सूत्र ने कहा, हमने इन जिलों और क्षेत्रों के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इन मतदान केंद्रों पर किसी मृत मतदाता के न होने के अलावा कोई भी डुप्लीकेट मतदाता या लापता मतदाता नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर भी नजर रखी जाएगी। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदाता सूची के एसआईआर के 27वें दिन, सोमवार दोपहर तक 7,65,62,486 फॉर्म वितरित किए गए। यह कुल मतदाताओं का 99.90 फीसदी है। चुनाव ने कहा कि आज तक कुल 7,38,57,023 गिनती के फॉर्म डिजिटली अपलोड किए गए, जो बीएलओ द्वारा बांटे और इकट्ठा किए गए कुल फॉर्म का 96.37 फीसदी है। रविवार को जारी एक बयान में चुनाव आयोग ने कहा कि गिनती के फॉर्म बांटने का काम अब 4 दिसंबर के बजाय 11 दिसंबर तक चलेगा। ड्राफ्ट मतदाता सूची अब 9 दिसंबर के बजाय 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जबकि फाइनल वोटर लिस्ट 7 फरवरी के बजाय 14 फरवरी, 2026 को जारी होगी। ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र:प्रियंका गांधी का PM मोदी पर कटाक्ष, कहा- लोगों के मुद्दे उठाना ड्रामा नहींउन पर चर्चा न होने देना ड्रामा है ईसी ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर शेड्यूल को एक हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया, क्योंकि विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि समयसीमा लोगों और जमीनी स्तर के चुनाव अधिकारियों के लिए समस्याएं पैदा कर रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




EC: आयोग के सूत्र का दावा- बंगाल में 1 दिसंबर तक 2208 मतदान केंद्रों पर नहीं मिले मृत या नकली मतदाता #IndiaNews #National #Ec #WestBengal #SubahSamachar