UP: चाय की दुकान से प्रतिमाह एक लाख की कमाई...एमकॉम पास युवक का बिजनेस आइडिया, 24 घंटे लगती है भीड़

मैनपुरी के करहल के रहने वाले दीपक यादव ने अपने बिजनेस आइडिया से सभी को चौंका दिया है। एमकॉम के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा किया, लेकिन दीपक को प्राइवेट नौकरी करना पसंद नहीं आया। इसलिए दीपक ने एक छोटी से चाय की दुकान खोली। शुरुआत में थोड़ी समस्या आई, लेकिन अब इस दुकान से उनकी प्रतिमाह एक लाख रुपये की कमाई हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: चाय की दुकान से प्रतिमाह एक लाख की कमाई...एमकॉम पास युवक का बिजनेस आइडिया, 24 घंटे लगती है भीड़ #CityStates #Agra #Mainpuri #UttarPradesh #BusinessIdea #TeaShop #EarningFromTea #Youth #DeepakYadav #TeaStall #MainpuriTeaStall #TeaShopInMainpuri #UpNews #बिजनेसआइडिया #SubahSamachar