Mandi News: ईगल स्कूल को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब

सुंदरनगर (मंडी)। मंडी जिला किक बॉक्सिंग संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। समापन समारोह में समाजसेवी दौलत राम मुख्यातिथि रहे और उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।प्रतियोगिता में ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। टीम ने कुल 45 पदक जीते, जिनमें 20 स्वर्ण, 15 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल रहे। सरकाघाट टीम उपविजेता रही। जिला मंडी किक बॉक्सिंग संघ के सचिव कृष्ण लाल भूप्पी ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय मुकाबलों में हिस्सा लेंगे। स्वर्ण पदक विजेताओं में दक्ष, आयुष, सियान, हृदय, दिव्यांश, शिवांक, प्रज्वल, हर्ष, उत्कर्ष, अथर्व, विजय, चिराग, यथार्थ, नरेश, मुनीष सहित कयांरू, आराध्य, अर्शिका, वान्या, पिहुल, आहना, समृद्धि, ओजस्वी, काव्या, दीया, सानवी, मन्नत, निचुल, प्रहवी और संजना शामिल हैं। करीब 120 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: ईगल स्कूल को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar