Bareilly News: एसएसपी कार्यालय के बाहर से ई-रिक्शा हुआ चोरी, फूट-फूटकर रोया चालक
बरेली में एसएसपी कार्यालय के बाहर से सोमवार दोपहर करीब एक बजे एक ई-रिक्शा चोरी हो गया। चालक ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन जब ई-रिक्शा नहीं मिला तो वह फूट-फूटकर रो पड़ा। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। सीबीगंज के बादशाह नगर निवासी अलाउद्दीन ने बताया कि वह एक मामले की तारीख के सिलसिले में कलक्ट्रेट आया था। उसने कलक्ट्रेट जाते वक्त एसएसपी ऑफिस के बाहर पेड़ के नीचे अपना ई-रिक्शा खड़ा किया और तारीख पर चला गया। जब कुछ देर बाद वह घर लौटा तो ई-रिक्शा वहां से चोरी हो चुका था। पुलिस ने शुरू की जांच अलाउद्दीन ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसी कैमरों की भी जांच की गई, लेकिन ई-रिक्शा का कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ई-रिक्शा चोरी होने के बाद अलाउद्दीन रो पड़ा। उसने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी इसी से चलती है। ई-रिक्शा चोरी होने से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 15:15 IST
Bareilly News: एसएसपी कार्यालय के बाहर से ई-रिक्शा हुआ चोरी, फूट-फूटकर रोया चालक #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SspOffice #E-rickshaw #Police #SubahSamachar
