Haridwar News: ई-रिक्शा चालक ने लगाया फंदा, पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक किराये पर रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने पड़ोसी दंपती सहित तीन लोगों पर उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने परिजनों को जानकारी दे दी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, नंदन सिंह (55) पुत्र गोपाल सिंह निवासी खटीमा ऊधमसिंह नगर यहां सिडकुल क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे और ई-रिक्शा चलाता था। सोमवार रात कमरे पर आने के बाद अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद काफी देर तक अंदर से कोई गतिविधि नहीं हुई तो पास में रहने वाले लोगों को शक हुआ और पुलिस को मामले की जानकारी दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा किसी तरह खोलकर अंदर पहुंची तो नंदन सिंह पंखे के सहारे फंदे पर लटके हुए मिले।पुलिस ने शव को नीचे उतरवाने के बाद कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें नंदन ने अपने पड़ोसी दंपती व उसके बेटे के अलावा एक अन्य व्यक्ति पर मानसिक उत्पीड़न करने की बात लिखी हुई है। आरोप है कि पड़ोसियों ने उसका बिजली का कनेक्शन भी काट दिया था। इससे वह मानसिक तौर पर बेहद परेशान था। इसी वजह से उसने आत्महत्या करने और इन लोगों को इसका जिम्मेदार ठहराया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: ई-रिक्शा चालक ने लगाया फंदा, पड़ोसियों पर उत्पीड़न का आरोप #E-rickshawDriverHangsHimself #AccusesNeighboursOfHarassment #SubahSamachar