Bareilly News: आंवला, मनौना रूट पर ई-बस सेवा बंद, सभी 25 बसें शहर में दौड़ेंगी; जानें निर्धारित मार्ग और ठहराव

बरेली में शीशगढ़ और शेरगढ़ के बाद सोमवार से आंवला, मनौना रूट पर भी ई-बसों का संचालन बंद हो जाएगा। अब सभी ई-बसों को नगर निगम की सीमा में ही संचालित किया जाएगा। तीन रूटों के 60 स्टॉपेज पर हर 15 मिनट में ई-बस मिलेगी। ई-सिटी बस नाम से मोबाइल एप ने भी काम शुरू कर दिया है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के तहत ई-बसों का संचालन बरेली-शीशगढ़, बरेली-शेरगढ़ और बरेली-आंवला-मनौना रूट पर किया जा रहा था। महानिदेशक नगरीय परिवहन सेवा के आदेश पर 11 नवंबर को शीशगढ़ और शेरगढ़ रूट पर 12 बसों का संचालन बंदकर शहर में नगर निगम की सीमा के तहत तीन रूटों पर शुरू कर दिया गया। आंवला, मनौना रूट पर 13 बसों का फिलहाल संचालन हो रहा था। सोमवार से इन बसों को भी शहर में चलाया जाएगा। फिलहाल तीन रूटों पर ही 25 बसों को चलाया जाएगा। रविवार को आंवला रूट पर सेवा बंद करने के बाद बसों के साथ-साथ चालक व परिचालकों के लिए शहर में रूटों का आवंटन कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आंवला, मनौना रूट पर ई-बस सेवा बंद, सभी 25 बसें शहर में दौड़ेंगी; जानें निर्धारित मार्ग और ठहराव #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #E-busService #E-bus #CityBus #SubahSamachar