Delhi: राजधानी में शुरू हुई स्कूली बच्चों के लिए ई-बस सेवा, सीएम रेखा गुप्ता और एलजी सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली सरकार ने राजधानीमें स्कूली बच्चों के लिए ई-बस सेवा शुरू की है।मंगलवार को लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने 24 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बसें अब स्कूली बच्चों के परिवहन में प्रयोग होंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को ईवी बसें उपलब्ध कराना केवल तकनीकी बदलाव नहीं बल्कि बच्चों के सुरक्षित आवागमन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने घोषणा की कि सभी स्कूलों में पर्यावरण और विकास से जुड़ी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उन्होंने सरदार पटेल विद्यालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय ने बस बेड़े को इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर राजधानी के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। इस मौके पर सरदार पटेल विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। सड़कों पर बसों की कोई कमी नहीं दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री डाॅ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लोधी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूल बस सेवा की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट में जल्द ही एक और विद्यालय को शामिल किया जाएगा। बसों के संचालन, लागत और रखरखाव का मूल्यांकन करने के बाद इस सेवा का विस्तार अन्य स्कूलों तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन बसों के लिए शुल्क डीटीसी बोर्ड द्वारा तय अनुमोदित दरों के अनुसार ही लिया जाएगा। यदि कहीं भी लोगों को बसों की कमी महसूस होती है तो वे सीधे मुझसे संपर्क करें, मैं खुद सुनिश्चित करूंगा कि उसका समाधान तुरंत हो। राजधानी सुरक्षितहाथों में : एलजी एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि दिल्ली आज सुरक्षित हाथों में है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सिर्फ छह महीने में जिस गति से काम शुरू किया उससे आने वाले दो से तीन वर्षों में ऐसे अद्भुत परिवर्तन दिखाई देंगे जिनकी प्रतीक्षा लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों से प्रतिदिन करीब 1200 छात्रों का सफर होगा और इससे लगभग 400–500 निजी वाहनों का बोझ सड़कों से घटेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष दिसंबर तक दिल्ली की सड़कों पर 5000 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ना शुरू कर देंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 05:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: राजधानी में शुरू हुई स्कूली बच्चों के लिए ई-बस सेवा, सीएम रेखा गुप्ता और एलजी सक्सेना ने दिखाई हरी झंडी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #E-busService #SchoolChildren #SubahSamachar