Aligarh News: नुमाइश ग्राउंड में रंगाई-पुताई एवं सजावट शुरू, 29 जनवरी से है लगेगी एग्जीवेशन

पश्चिमी यूपी में प्रसिद्ध एवं गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल अलीगढ़ की ऐतिहासिक नुमाइश का 29 जनवरी से भव्य आयोजन होगा। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 22 फरवरी तक यानी 25 दिन तक चलेगी। पहले नुमाइश को लेकर तीन-चार महीने पहले ही तैयारी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार निकाय चुनाव एवं विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के चलते देरी हो गई। आयोजन को भव्य बनाने के लिए नुमाइश इंतजामिया ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। नुमाइश परिसर में जर्जर दुकानों के स्थान पर नई दुकानों का निर्माण पूरा कराने के साथ उनकी रंगाई-पुताई की जा रही है। साफ-सफाई, जर्जर दीवारों, सड़क, शौचालय आदि को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। उधर, खेलकूद, तमाशों, झूले आदि के संचालकों का पहुंचना और तैयारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। नुमाइश में लगने वाले प्रमुख बाजारों एवं दुकानों को सजाया जा रहा है। कृषि मंडप, उद्योग मंडप, कृष्णांजलि नाट्यशाला आदि को भी सजाया जा रहा है। नुमाइश प्रभारी एवं एडीएम सिटी मीनू राणा ने बताया कि प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। खेलकूद को बढ़ावा देने वाली प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रमों को उचित मंच दिया जाएगा। नुमाइश की तैयारियों एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में नुमाइश आयोजन समिति की बैठक होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 22:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: नुमाइश ग्राउंड में रंगाई-पुताई एवं सजावट शुरू, 29 जनवरी से है लगेगी एग्जीवेशन #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AligarhNumaish2023 #AligarhExhibition #AligarhMahotsav #AligarhNews #SubahSamachar