Meerut News: सनातन धर्म इंटर कॉलेज के कार्यालय में आग लगने से डीवीआर जली
-सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, आग पर पाया काबूसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सदर थाना क्षेत्र के सनातन धर्म इंटर कॉलेज के सर्वर कार्यालय में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि वेस्टर्न रोड पर सनातन धर्म इंटर कॉलेज है। स्कूल में एक सर्वर कार्यालय बना हुआ है। इसमें सीसीटीवी फुटेज व इन्वर्टर के अलावा अन्य सामान रखे रहते है। सोमवार सुबह अचानक से सर्वर रूम में एक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर स्कूल प्रधानाचार्य अरूण गर्ग, शिक्षक व स्कूल के कर्मचारी मौके पर दौड़े। स्कूल प्रशासन ने छह अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पर पाने का प्रयास किया। मगर आग काबू से बाहर हो गई। विद्यार्थियों को आग वाले कमरे से दूर किया। स्कूल के बच्चे एकत्र हो गए। सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची औरएक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। सीएफओ आरके सिंह का कहना है कि सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:06 IST
Meerut News: सनातन धर्म इंटर कॉलेज के कार्यालय में आग लगने से डीवीआर जली #DVRBurntDueToFireInTheOfficeOfSanatanDharmaInterCollege #SubahSamachar
