डूसू चुनाव: एक लाख का बांड नहीं, केवल जमानत देनी होगी
-जमानत बांड पर माता-पिता, दोस्त व समर्थक हस्ताक्षर करके बन सकते हैं गारंटरअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( डूसू) चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार को केवल एक हलफनामा और जमानत बांड जमा करना होगा। उसे विश्वविद्यालय या अपने खाते में राशि जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। उम्मीदवारों को केवल ज़मानत देनी होगी ताकि अगर उन पर ज़मानत के लिए जुर्माना लगाया जाए तो वे सुरक्षा उपाय कर सकें।जमानत बांड पर माता-पिता, दोस्त व समर्थक हस्ताक्षर करके गारंटर बन सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो राज किशोर शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि बांड के प्रावधान को गलत समझा जा रहा है। अदालत में छात्रों ने खुद कहा कि वे 1 लाख रुपये नहीं दे सकते, लेकिन वे एक हलफनामा देंगे कि अगर वे ज़मानत के उल्लंघन में शामिल होते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है। अब अगर हलफनामा है तो किसी न किसी तरह की ज़मानत तो होनी ही चाहिए वरना जुर्माना कैसे वसूला जा सकता है। इसलिए हमने जमानत मांगी है। इसमें कोई भी गारंटर बन सकता है। उन्होंने कहा कि यह जुर्माना आनुपातिक होगा न कि पूरे 1 लाख रुपये का। उल्लंघन के आधार पर यह 10,000 रुपये 20,000 रुपये या उससे भी कम हो सकता है। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस साल के चुनाव हरित और स्वच्छ होंगे और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार सख्ती से आयोजित किए जाएंगे। सिफारिशों को छात्रों और संगठनों के लिए पहले ही जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ छात्र चुनाव प्रचार के नारे लिखने के लिए सूखे पत्तों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक पर्यावरण हितैषी कदम है। प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया गया कि छात्रों को प्रचार के लिए अथवा डेमोक्रेसी वाल पर चिपकाने के लिए केवल हस्तनिर्मित पोस्टरों की ही अनुमति है। किसी भी प्रकार के विरूपण की सूचना डूसू के ऑनलाइन पोर्टल और कॉलेज के मामले में कॉलेज पोर्टल पर दी जा सकती है।डूसू चुनाव समिति ने संभावित उम्मीदवारों और छात्र समूहों के साथ बैठक की है और 2025-26 के डूसू चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने पर चर्चा की है। उन्होंने बताया कि विरूपण की समस्या को रोकने के लिए पर्यवेक्षकों की एक टीम सोमवार से कॉलेजों और आसपास के क्षेत्रों का दौरा करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:57 IST
डूसू चुनाव: एक लाख का बांड नहीं, केवल जमानत देनी होगी #DUSUElections:NoBondOfRs1Lakh #OnlySecurityDepositRequired #SubahSamachar