बरात में चढ़त दौरान डांस को मारपीट, चार घायल
मवाना। सोमवार रात बरात में चढ़त के दौरान बरातियों में डांस करने को लेकर आपस में विवाद हो गया। मारपीट में चार बराती घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। गार्डन सिटी मंडप में सोमवार रात विवाह समारोह का आयोजन था। मंडप के बाहर रात करीब 11 बजे बरात में चढ़त चल रही थी। इस दौरान डांस करने को लेकर बरातियों में आपस में मारपीट हो गई। जिसमें लात-घूंसे चले। मारपीट में अनुज, शिवम, अर्जुन व एक अन्य चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। इस दौरान डयूटी पर तैनात चिकित्सक से भी अभद्रता की कई। चिकित्सक की सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंच गई। चिकित्सक ने बताया कि उक्त लोगों को मामूली चोट थी, जिन्हें मेरठ रेफर करने की जिद करते हुए अभद्रता करने लगे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही अभद्रता करने के आरोपी लौट गए। पुलिस का कहना है कि कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 03:35 IST
बरात में चढ़त दौरान डांस को मारपीट, चार घायल #DuringTheWeddingProcession #AFightBrokeOutOverTheDance #FourInjured #SubahSamachar