Bareilly News: दुर्गानगर का मुख्य मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल, जलभराव से परेशानी बढ़ी

बरेली। नवादा जोगियान के दुर्गानगर का मुख्य मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल है। गड्ढे और उसमें जलभराव होने से लोग आवागमन के दौरान गिर रहे हैं। पार्षद से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक को कई बार बताया गया लेकिन सड़क नहीं बन सकी है। लोगों का कहना है कि यही हाल रहा तो बारिश में दुर्गानगर के घरों में पानी घुस जाएगा। परेशान लोग मंगलवार को संभव है समाधान दिवस में पहुंचे। नगर निगम के अधिकारियों से पूछा-सड़क कब तक बनेगी। इस पर जवाब मिला कि मौके पर अभियंता जाएंगे, एस्टीमेट बनेगा, उसके बाद सड़क बनेगी। इसी प्रकार जोगी नवादा स्थित देवदत्त शर्मा के मकान से रॉयल पब्लिक स्कूल चौराहे तक करीब 400 मीटर सड़क दो महीने से अधूरी है। ठेकेदार ने काम रोक दिया है, लोग आएदिन गिरकर चोट खा रहे हैं। अपर नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी ने चीफ इंजीनियर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अवैध कब्जे के मामले भी आए सामने ः सीबीगंज के खलीलपुर निवासी रजनेश सिंह यादव ने कहा कि एक महिला सड़क पर सीवर टैंक बनाकर सीसी रोड में बाधा डाल रही है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राठी ने अवर अभियंता को मौके का निरीक्षण कर आख्या देने के निर्देश दिए। इसके अलावा चौपुला पुल के निकट दो आम रास्ते बंद करने से परेशान महिलाओं और बुजुर्गों ने भी नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की। अधिकारियों ने कहा कि मौके पर टीम जाएगी। कब्जा हटा दिया जाएगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दुर्गानगर का मुख्य मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल, जलभराव से परेशानी बढ़ी #Durganagar'sMainRoadHasBeenInBadConditionForALongTime #WaterloggingHasIncreasedTheProblem #SubahSamachar