दुर्ग: जिला प्रशासन की कार्रवाई, सुपेला संडे मार्केट में फुटकर व्यापारियों को हटाया गया

दुर्ग-भिलाई सुपेला संडे मार्केट में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम सुबह पहुंचकर अस्थाई दुकान लगाने वाले फुटकर व्यापारियों को सड़क से हटाया गया है इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन ने कार्यवाई की। बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रविवार सुबह सुपेला संडे मार्केट में बेजा कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू की गई,जिसमें निगम का पूरा अमला और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। विरोध की आशंका को देखते हुए सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, भिलाई नगर और जामुल थाने की पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। महिला पुलिस बल भी कार्रवाई में शामिल रहा। कार्रवाई से पहले ही शनिवार देर रात सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी।नगर निगम की टीम सुबह 6 बजे जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची। अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अस्थाई निर्माण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी भी दुकानदार ने विरोध नहीं कर पाए। जिसके बाद पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। एसडीएम हितेश पिस्दा ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी सुपेला चौक से गदा चौक तक संडे को सड़क पर अस्थाई दुकान लगाकर व्यापार करने से ट्रैफिक जाम होती है जिसमें चलते दुर्घटनाओं हो रही है। इस कार्यवाई का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने है और अस्थाई व्यापार करने वाले व्यापारियों को सड़क पर दुकान नहीं लगाने की हिदायद दी है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि लंबे से शिकायत मिली रही थी कि अव्यवस्था के चलते सुपेला के मुख्य मार्ग जाम की स्थिति बन जाती है। शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन और पुलिस बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्थाई दुकान लगाने वाले को हटाया गया।आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्यवाही होती रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दुर्ग: जिला प्रशासन की कार्रवाई, सुपेला संडे मार्केट में फुटकर व्यापारियों को हटाया गया #CityStates #Durg-bhilai #Durg_administrativeAction #SubahSamachar