Lucknow News: कॉलोनी के पार्क में कूड़ा डंपिंग के विरोध में उतरे लोग
आईआईएम रोड की बालाजी इनक्लेव का मामलामाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। आईआईएम रोड स्थित बालाजी इनक्लेव वासियों ने रामकी कंपनी की ओर से कॉलोनी में कूड़ा डंप करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि रामकी कंपनी ने मामले से इनकार किया है।कॉलोनी निवासी रवि द्विवेदी ने बताया कि एक ओर लखनऊ में स्वच्छता अभियान चल रहा है। बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लेकिन कूड़ा उठाने वाली कंपनी रामकी ने कॉलोनी के एक पार्क के अंदर कूड़ा डंपिंग यार्ड बना दिया, जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को असुविधाएं उठानी पड़ रही हैं। विरोध के बावजूद कूड़ा नहीं उठाने के चलते रविवार को प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी के लोग यहां पर डंपिंग ग्राउंड बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार ने ऐसी कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। कॉलोनीवासी नरेंद्र सिंह ने कहाकि स्वच्छता अभियान के नाम पर यहां पर कूड़ा डंप किया जा रहा है। पार्क की हालत बदहाल हो रही है। इससे शुद्घ हवा नहीं मिल रही। बाला जी एंक्लेव रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अंशू अवस्थी का कहना है कि कूड़ा बिलकुल डंप नहीं किया जा सकता। इसके लिए शिवरी प्लांट है। आवश्यकता होने पर उच्च अधिकारियों से बातचीत भी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:09 IST
Lucknow News: कॉलोनी के पार्क में कूड़ा डंपिंग के विरोध में उतरे लोग #Park #Lko #SubahSamachar