Kaushambi : मिट्टी लदे ट्रैक्टर में डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौत

संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की तड़के (सुबह) सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बदनपुर रोड पर एक अज्ञात डंपर ने मिट्टी लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक व एक अन्य युवक दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शवों को पीएम के लिए भेज कर जांच में जुट गई। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सगरा गांव से ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर वापस आते समय सगरा मोड़ से चंदवारी चौराहा की ओर मुड़ते ही सामने से आ रहे एक डंपर ने उनके ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा पलटा। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हाना रोड स्थित मुजाहिदपुर निवासी लवकुश उर्फ टनी (19) पुत्र रमेश कुमार और अजय कुमार (18) पुत्र देवनारायण के रूप में हुई है। दोनों गांव के एक ट्रैक्टर के साथ रहकर मजदूरी का काम करते थे। हादसे की सूचना पर मूरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत सिंह पहुंचे और परिजनों को भी सूचित कर जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को गड्ढे से हटावा कर और दोनों शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaushambi : मिट्टी लदे ट्रैक्टर में डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौत #CityStates #Kaushambi #CrimeNews #KaushambiNews #KaushambiAccidentNewsToday #SubahSamachar