Indonesia: इंडोनेशिया के जावा प्रांत में भीषण सड़क हादसा, डंप ट्रक ने मिनी बस को मारी टक्कर; 11 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत में एक डंप ट्रक ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक शिक्षिका थीं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान में कहा, यह हादसा पुरवेरजो जिल के कालीजांबे गाव में हुआ है। डंप ट्रक निर्माण सामग्री से भरा हुआ था और मिनी बस से टकराने के बाद एक घर से भी टकरा गया। मिनी बस में मगेलन जिले की शिक्षिकाओं का एक समूह सवार था। यह समूह पुरवेरजो जिले में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान की निकली हेकड़ी, रक्षा मंत्री बोले- हम तनाव कम करने को तैयार पुरवेरजो के पुलि प्रमुख एंड्री अगुस्तियानो ने कहा, डंप ट्रक नियंत्रण खो बैठा और मिनी बस से टकरा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। कुछ एंबुलेंस ने मृतकों और अन्य घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा, जिनमें डंप ट्रक चालक और घर के मालिक भी शामिल हैं। इंडोनेशिया में सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि सुरक्षा मानकों और ढांचे की स्थिति खराब है। मंगलवार को पश्चिम सुमात्रा प्रांत में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी, जिससे कम से कम 12 लोग मारे गए। बस में 34 यात्री सवार थे। ये भी पढ़ें:भारत ने हर बार आतंकवाद के पनाहगार पाकिस्तान को दी गहरी चोट; पढ़ें दोनों देशों के संघर्ष की टाइमलाइन पिछले साल जकार्ता के पास डेपोक में एक स्कूल बस ब्रेक फेल होने के बाद कारों और मोटरसाइकिलों से टकरा गई थी। बस में 61 छात्र और शिक्षक सवार थे। हादसे में 11 छात्रों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 16:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indonesia: इंडोनेशिया के जावा प्रांत में भीषण सड़क हादसा, डंप ट्रक ने मिनी बस को मारी टक्कर; 11 लोगों की मौत #World #International #Indonesia #RoadAccident #SubahSamachar