Dularchand Yadav Case: मोकामा कांड पर राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने किया ये चौंकाने वाला दावा!

मोकामा हत्याकांड पर मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा, "मुझे इस घटना की जानकारी नहीं थी। मैं उस समय मरांची गांव में अपना दौरा कर रही थी.जब मुझे इस बात की जानकारी मिली तो मैं वापस लौटी और पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की.प्रशासन जांच करने के मूड में नहीं था मोकामा कांड, जो दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़ा है, पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार वीणा देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना के तुरंत बाद अपना चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया था और मृतक के परिवार से मिली थीं। वीणा देवी ने इस घटना को दुखद बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि चुनाव की राजनीति एक तरफ है, लेकिन उनके परिवार का दुलारचंद के परिवार के साथ आपसी रिश्ता अलग है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की, जिसके लिए उन्होंने ऑन कैमरा मजिस्ट्रेट स्तर की जांच कराने की वकालत की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन इस मामले की जाँच में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। वीणा देवी के पति और प्रभावशाली नेता सूरजभान सिंह ने भी इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि ऐसी घटनाएँ लोकतांत्रिक समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की एक विशेष पीठ से मामले की निष्पक्ष जांच कराने का सुझाव दिया। बता दें कि दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के काफिले पर भी हमले और गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने का दावा किया गया था। यह घटना मोकामा में चुनावी माहौल को अत्यधिक तनावपूर्ण बना दिया है। दुलारचंद यादव हत्याकांड में मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जन सुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने ANI से टेलीफोन पर बातचीत में कहा, "यह एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो अच्छा होता। आज वह 50 वाहनों के काफिले में घूम रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए। जब उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था.लेकिन देर आए दुरुस्त आए। अब महत्वपूर्ण यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है.यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 02:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dularchand Yadav Case: मोकामा कांड पर राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने किया ये चौंकाने वाला दावा! #IndiaNews #National #BiharAssemblyElections #Bihar #TejashwiYadav #Mokama #Murder #बिहार #SubahSamachar