Ethiopia Volcano Ash: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक से छह बजे के बीच की कई उड़ानें रद्द, कई फ्लाइट्स में देरी
इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने से निकली राख के गुबार ने एयरलाइंस के ऑपरेशन पर असर डाला है, मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर सात इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं और 10 से ज्यादा विदेशी फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं। एयर इंडिया ने सोमवार से 13 फ्लाइट्स कैंसिल की थीं। इथियोपिया में हाल ही में हेली गुब्बी ज्वालामुखी फटने से निकली राख के बादल फ्लाइट सेवा पर असर डाल रहे हैं, ऐसी खबरें हैं कि बादल भारत के पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि ज्वालामुखी की राख के गुबार के असर से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाली समेत सात इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं और 12 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, यहां से रोजाना 1,500 से ज़्यादा फ्लाइट्स का आना-जाना होता है। मंगलवार को दूसरी भारतीय एयरलाइन्स की तरफ से स्थिति के बारे में तुरंत कोई अपडेट नहीं आया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 12:58 IST
Ethiopia Volcano Ash: दिल्ली एयरपोर्ट पर एक से छह बजे के बीच की कई उड़ानें रद्द, कई फ्लाइट्स में देरी #CityStates #DelhiNcr #SubahSamachar
