Mandi News: बाल रोग विशेषज्ञ के तबादले से जोगिंद्रनगर अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में पसरा सन्नाटा
जोगिंद्रनगर (मंडी)। जोगिंद्रनगर अस्पताल की बाल रोग ओपीडी के विशेषज्ञ चिकित्सक का तबादला होते ही शिशु रोग वार्ड में सन्नाटा पसर गया है। बच्चों के उपचार से महरूम महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता पर रोष जताते हुए विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की है। अस्पताल में 12 चिकित्सकों के पद खाली हो जाने से मरीजों को टांडा व नेरचौक स्थित अस्पतालों की दौड़ लगाना पड़ रही है। अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की पदोन्नति जोनल अस्पताल रामपुर में हो जाने के बाद अब इस अस्पताल में शिशुओं का उपचार नहीं हो रहा है। वहीं हड्डी, चर्म रोग, नेत्र व मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक के पद भी खाली हो जाने से मरीजों का मर्ज बढ़ गया है। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर के कार्यवाहक प्रभारी डॉ. विजेंद्र का कहना है कि अस्पताल में रिक्त चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों की जानकारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी दे दी गई है। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ चिकित्सा अधिकारियों की भी जल्द नियुक्ति करने का आश्वासन दिया है। जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि उपमंडल के अस्पतालों में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को जल्द भरने का प्रयास जारी है। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी से जोगिंद्रनगर, लडभड़ोल और चौंतड़ा के अस्पतालों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर चिकित्सकों की नियुक्ति करने पर भी पत्राचार हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 23:47 IST
Mandi News: बाल रोग विशेषज्ञ के तबादले से जोगिंद्रनगर अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में पसरा सन्नाटा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar