Pilibhit News: जलस्तर बढ़ने से शारदा पार फंसी गेहूं की कटी फसल, ग्रामीण परेशान
कलीनगर। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी पार के किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानाें का कहना है कि पांच दिन पूर्व से नदी में पानी बढ़ा है। ऐसे में काटी जा चुकी गेहूं की फसल को नदी के इस पार नहीं ला पा रहे हैं। पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है।कलीनगर क्षेत्र में शारदा नदी के पार रमनगरा और गुन्हान समेत गोरख डिब्बी, ढकिया ताल्लुके महाराजपुर के ग्रामीणों की जमीन हैं। अधिकतर जमीन पर गेहूं की फसल बोई थी। फसल पकने के बाद कटाई कार्य तेज किया गया। ग्रामीण कटाई के बाद फसलों को ट्रैक्टर-ट्राॅली से नदी के रास्ते इस पार लाकर बिक्री भी करने लगे थे। ग्रामीणों का कहना है कि पांच दिन पूर्व शारदा नदी के जलस्तर में इजाफा होने से वाहनाें की आवाजाही बंद हो गई। गेहूं की कटी फसल को नदी के इस पार न ला पाने से परेशान हैं। किसानों का कहना है बेमौसम की बारिश के साथ आंधी-तूफान का खतरा भी बना है। मजबूर होकर किसान नाव के सहारे कई बार में गेहूं लदे बोरों को नदी के इस पार ला रहे हैं। पूर्व प्रधान प्रशांत साना सहित किसानों का कहना है कि उन्होंने ब्याज पर ऋण लेकर फसलों को बोया था। फसल को नदी के इस पार न ला पाने से दिक्कत हो रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:57 IST
Pilibhit News: जलस्तर बढ़ने से शारदा पार फंसी गेहूं की कटी फसल, ग्रामीण परेशान #DueToRisingWaterLevel #TheHarvestedWheatCropGotStuckAcrossSharda #VillagersAreWorried #SubahSamachar