सुकमा: सड़क सुविधा के अभाव में बीमार महिला को ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल उठाकर पहुंचाया अस्पताल

सुकमा में स्वास्थ्य और सड़क सुविधाओं की कमी एक बार फिर सामने आई है। एक बीमार महिला को ग्रामीणों ने लगभग 10 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों से पैदल उठाकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। क्षेत्र में वाहन न पहुंच पाने और सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को यह कदम उठाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, माड़वी सोमडी, निवासी दंतेशपुरम (भेजी क्षेत्र, जिला सुकमा) पिछले कई दिनों से बीमार थीं। हालत बिगड़ने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर महिला को कंधे पर उठाकर एलाड़मड़गु तक पहुंचाया। वहां से एम्बुलेंस की सहायता से उसे कोंटा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क और परिवहन सुविधा के अभाव में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ है। वर्तमान में महिला का उपचार कोंटा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में सड़क निर्माण और नियमित एम्बुलेंस सुविधा की मांग की है। हालांकि सकारात्मक पहल भी शुरू हो रही हैं। 2024 में जिले के अति-संवेदनशील क्षेत्रों में 20 से अधिक सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। नक्सली प्रभावित बटालियन ज़ोन में अब सड़क निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है, जिससे धीरे-धीरे संपर्क मार्ग खुल रहे हैं। फिर भी, कई गांव ऐसे हैं जहां ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। प्रशासन और सुरक्षा बलों की कोशिशों के बावजूद सुधार पूरी तरह नहीं हुआ है, लेकिन भविष्य में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जरूर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सुकमा: सड़क सुविधा के अभाव में बीमार महिला को ग्रामीणों ने 10 किलोमीटर पैदल उठाकर पहुंचाया अस्पताल #CityStates #Chhattisgarh #SukmaNews #SukmaTodayNews #SukmaNewsToday #SubahSamachar