Kaithal News: रखरखाव न होने से पार्क बना आवारा पशुओं की शरणस्थली
निशीकांत शर्माकलायत। कलायत में श्री कपिल मुनि सरोवर तट पर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में समस्याएं ही समस्याएं बिखरी हैं। करीब पांच करोड़ की लागत से बनने वाला अग्रसेन पार्क ग्यारह साल में भी पूरा नहीं हो पाया। इस पार्क में मुख्यद्वार ही नहीं लगाए जा सके जिससे यह पार्क केवल आवारा पशुओं की शरणस्थली बन कर रह गया। पार्क निर्माण में प्रस्तावित प्लांटेशन, ओपन जिम, पेयजल, बच्चों के झूले कुछ भी नहीं लगाए गए और पांच करोड़ खर्च होने के बाद भी कार्य अधूरा ही है। पार्क में घूमने आने वाले धनराज, सतीश कुमार, तन्नू भारती, ईश्वर शर्मा आदी का कहना है कि पार्क में कोई भी सुविधा है। मुख्य गेट न होने से पशुओं का पार्क में जमावड़ा रहता है। पार्क में घूमने वाले आवारा पशु कई बार हिंसक हो जाते हैं जिससे महिलाओं व बच्चों में भय बना है। पार्क में शौचालय, शैड, बरसात के पानी की निकासी, बच्चों के खेलने का सामान, व्यायामशाला, योग क्रिया सदन और अन्य बुनियादी सुविधाओंं की पहले की दरकार है। प्रियंका, सोनिया शर्मा, सरोज देवी आदी महिलाओं का कहना है कि पार्क में पीने के पानी और शौचालयों जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते लोग बेहद परेशान हैं। पार्क में खुले में ही बिजली की तारें जमीन पर पड़ी हैं। घूमने के लिए बनाए गए मार्ग जगह जगह से बैठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार ने करोड़ों रुपए का बजट पार्क के निर्माण के लिए जारी किया था। लेकिन तकनीकी टीम ने जो प्रारूप उस दौरान तैयार किया उसके कारण निर्धारित बजट में सुविधाएं जुट नहीं पाई। पार्क को पूर्णत उपयोगी बनाने के लिए करीब 4 करोड़ के बजट की आवश्यकता है। बजट न मिल पाने के कारण पार्क योजना का लोकार्पण नहीं हो पाया है। पार्क में घूमने के लिए आने वाले लोगों व सामाजिक संगठनों ने कहा कि अधर मेंं लटकी पार्क निर्माण योजना को सिरे चढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:09 IST
Kaithal News: रखरखाव न होने से पार्क बना आवारा पशुओं की शरणस्थली #DueToLackOfMaintenance #TheParkHasBecomeAShelterForStrayAnimals. #SubahSamachar
