Mohali: नयागांव में बरसाती नदी में आया उफान, तेज बहाव में बही जीप; जेसीबी से निकाली... देखें Video
नयागांव के जयंती माजरी के पांच गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण रविवार शाम करीब 6:30 बजे गांव मल्लांपुर से जयंती माजरी की तरफ जाने वाली बरसाती नदी में उफान आ गया। शाम के समय नदी किनारे खड़े लोग अपने घरों को जाने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी चालक नदी किनारे खड़ा था। उसको लोगों ने काफी मना किया वह नदी पार न करे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। देखते ही देखते जीप नदी के तेज बहाव में बहने लगी। गांव के लोगों ने जेसीबी से जीप को बाहर निकाला। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। गांव वालों का आरोप है कि लगभग 22 दिन के करीब हो गए हैं। यहां सड़कों पर बने रैंप पुल टूटे हुए हैं। प्रशासन और सरकार आंख मूंद कर बैठी है। 22 दिन से गांव वाले इस मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। ना ही कोई उचित प्रबंध किया है, इस कारण यह हादसे हो रहे हैं। पिछले साल भी बारिश के दिनों में तीन मोटरसाइकिल इन बरसाती नदियों में बह गई थी। गांव कसौली के पूर्व सरपंच सोमनाथ का कहना है कि 24 अगस्त को इस बरसात के तेज पानी में जीप बह गई गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन गाड़ी पूरी तरह से टूट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 11:07 IST
Mohali: नयागांव में बरसाती नदी में आया उफान, तेज बहाव में बही जीप; जेसीबी से निकाली... देखें Video #CityStates #Mohali #Nayagaon #JayantiMajri #SubahSamachar