जम्मू में आसमान से बरसी आफत: चारों ओर तबाही का मंजर, कहीं भूस्खलन तो कहीं दब गए वाहन; देखें तस्वीर
भारी बारिश के बीच मंगलवार को शहर में चारों ओर तबाही का मंजर दिखा। शहर से सटे संपर्क मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से डीसी कार्यालय से सिद्धड़ा तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। तवी नदी से सटे गुज्जर नगर से निचले हिस्से में दर्जनों घर पानी में डूब गए। गुज्जर नगर तवी पुल से सटा गोरखा नगर का भी निचला हिस्सा जलमग्न हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:35 IST
जम्मू में आसमान से बरसी आफत: चारों ओर तबाही का मंजर, कहीं भूस्खलन तो कहीं दब गए वाहन; देखें तस्वीर #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #JammuNews #JammuRain #JammuKashmirNews #SubahSamachar