Una News: लगातार बारिश से टकारला स्कूल में तीन फीट तक जलभराव, भवन पर मंडराया खतरा

बच्चों की पढ़ाई ठप, प्रशासन की लापरवाही उजागरस्कूल के प्रांगण, कक्षाओं और खेल मैदान में दो से तीन फीट भरा पानीसंवाद न्यूज एजेंसीबड़ूही (ऊना)। उपमंडल अंब की सबसे बड़ी शिक्षा संस्था राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला इन दिनों प्राकृतिक आपदा और प्रशासनिक लापरवाही की मार झेल रही है। लगातार बारिश से स्कूल परिसर तालाब में बदल गया है और भवन की नींव खतरे में है। शनिवार व रविवार की बारिश से कक्षाओं व मैदान में तीन फीट तक पानी भर गया। हालात इतने खराब हो गए कि अध्यापकों और बच्चों को दूसरी मंजिल पर शरण लेनी पड़ी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति पर तुरंत काबू नहीं पाया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से स्कूल को तुरंत बंद कर बच्चों व स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर भेजने की मांग की है। भवन के साथ लगते खेत भी तीन फीट तक पानी में डूब चुके हैं और निकासी में समय लग सकता है। हालात की गंभीरता देखते हुए विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मौके पर पहुंचकर विभाग को नाला तुरंत साफ करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते कदम न उठाए गए तो सैकड़ों बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। करीब तीन से चार घंटे तक पानी से घिरे रहे स्कूल से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। स्थानीय ग्रामीण मोहित सिंह भूलर, रिंकू फौजी, सुनील, निर्मल और आशा देवी ने रोष जताते हुए कहा कि यदि हालात पर तुरंत काबू नहीं पाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस भवन को तत्काल बंद किया जाए और बच्चों व स्टाफ को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: लगातार बारिश से टकारला स्कूल में तीन फीट तक जलभराव, भवन पर मंडराया खतरा #DueToContinuousRain #WaterloggingUpToThreeFeetInTakarlaSchool #DangerLoomsOverTheBuilding #SubahSamachar