Gurugram News: सड़क खराब होने से फर्रुखनगर रूट में किया गया बदलाव

अब द्वारका एक्सप्रेसवे से हयातपुर होकर पहुंच रही है फर्रुखनगर संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। सड़क में गड्ढे होने से फर्रुखनगर जाने वाली सिटी बस के रूट में परिवर्तन किया गया है। पहले सिटी बस गुरुग्राम से धनकोट-चंदू होकर फर्रुखनगर तक जाती थी लेकिन अब द्वारका एक्सप्रेसवे से हयातपुर-वजीरपुर होते हुए फर्रुखनगर जा रही है। यह बदलाव बीते दिनों किया गया है। गुरुग्राम से फर्रुखनगर के लिए दो सिटी बसों का संचालन किया जाता है। इससे धनकोट, चंदू और सुल्तानपुर गांव के लोगों के लिए थोड़ी परेशानी हो गई है। अब उन्हें शहर में आने के लिए अन्य वाहनों पर निर्भर होना पड़ रहा है। सिटी बस लो फ्लोर की है ऐसे में शहर की कई सड़कों में गड्ढे होने की वजह से वह चल नहीं पाता है। कई बार बस के नीचे के हिस्से पर काफी नुकसान हो जाता है। ऐसे में बस प्रबंधन को बसों के रूट पर बदलाव करना पड़ता है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है। गड्ढों की वजह से प्रतिदिन तीन से चार बसों में तकनीकी खराबी आती है। इसकी वजह से कई रूट प्रभावित होते हैं। फिलहाल शहर में 150 सिटी बसों को संचालन हो रहा है। उप प्रबंधक गजेंद्र यादव ने बताया कि चंदू से फर्रुखनगर जाने वाली सड़क काफी खराब है। ऐसे में बस के रूट में बदलाव किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सड़क खराब होने से फर्रुखनगर रूट में किया गया बदलाव #DueToBadRoadCondition #FarrukhnagarRouteHasBeenChanged. #SubahSamachar