Dual Degrees Programme: यूजीसी का विश्वविद्यालयों को निर्देश, कहा- दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के लिए बनाएं तंत्र

Dual Degrees Programme: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भारत के सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों से छात्रों को उनकी सहूलियत के आधार परदोहरी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेशकी अनुमति देने के लिए एक सुगम प्रक्रिया बनाने और तंत्र विकसित करने के लिए कहा है। आयोग ने मंगलवार, 10 जनवरी, 2023 को जारी ताजा निर्देश में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को इस दिशा में तेजी से काम करने को कहा है। यूजीसी ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि अब छात्रों को दोहरी डिग्री - अपनी पसंद की दो डिग्री, एक साथ करने की अनुमति दी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 21:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dual Degrees Programme: यूजीसी का विश्वविद्यालयों को निर्देश, कहा- दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के लिए बनाएं तंत्र #Education #National #Ugc #UgcGuidelines #UgcDualDegreeProgrammes #UgcNotice #UgcCircular #HigherEducation #SubahSamachar