DU UG Admission 2025: डीयू स्नातक में दाखिले का अंतिम मौका, 27 अगस्त तक करें आवेदन; कई कॉलेजों में सीटें खाली
Delhi UniversitySpot Round 2025:दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले का अवसर अब भी कुछ कॉलेजों में बना हुआ है। हालांकि यह अवसर सीमित सीटों के लिए ही है। सोमवार को डीयू ने स्पॉट राउंड के दाखिले के लिए कॉलेजों में खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी। 27 अगस्त तक करें आवेदन कॉलेजों में अन्य कोर्स के मुकाबले में साइंस, पंजाबी, संस्कृत, व कुछ जगह बीकॉम की सीटें खाली हैं। इनमें है। सामान्य से लेकर आरक्षित श्रेणी की सीटें हैं। इसके साथ ही स्पॉट राउंड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इन खाली सीटों पर दाखिले के लिए 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 08:33 IST
DU UG Admission 2025: डीयू स्नातक में दाखिले का अंतिम मौका, 27 अगस्त तक करें आवेदन; कई कॉलेजों में सीटें खाली #CityStates #Education #Delhi #National #SubahSamachar