Delhi News: डीयू ने क्यूएस वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में किया सुधार

वैश्विक स्तर पर 241वां स्थान प्राप्त किया, पहले 299वां स्थान थापिछले साल के मुकाबले इस बार 58 स्थानों का सुधार किया अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2026 में सुधार करते हुए वैश्विक स्तर पर 241वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल डीयू का स्थान 299वां था, जिसमें 58 स्थानों का सुधार हुआ है। इस बार रैंकिंग में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या पिछले वर्ष के 1744 से बढ़कर इस बार 2002 हो गई है। डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि रैंकिंग में इस सुधार ने डीयू को भारत के शीर्ष चार संस्थानों (आईआईटी सहित 103 में से) और एशिया के शीर्ष 36 संस्थानों (827 में से) में शामिल कर दिया है। इस रैंकिंग समूह में भारत के शीर्ष 5 संस्थानों में डीयू एकमात्र विश्वविद्यालय है, जिसने इस वर्ष अपनी स्थिति में सुधार किया है। डीयू ने प्रमुख तीन श्रेणियों पर्यावरणीय प्रभाव, सामाजिक प्रभाव और शासन में इस बार मजबूत बढ़त दर्ज की है। पर्यावरणीय प्रभाव में डीयू ने इस बार वैश्विक रैंक में 244 से 155 के स्थान पर आकर 89 स्थानों का सुधार किया है। सामाजिक प्रभाव में वैश्विक स्तर पर 43 स्थानों के सुधार के साथ डीयू 478 से 435 पर पहुंच गया है। इस रैंकिंग में डीयू का सबसे मजबूत स्तंभ गवर्नेंस रहा है। गवर्नेंस में डीयू का वैश्विक रैंक 31 स्थानों के सुधार के साथ 218 से 187 हो गया है। डीयू का गवर्नेंस स्कोर भारत में नंबर एक पर है। गवर्नेंस में डीयू का एशिया रैंक 42 से 9 पर आ गया है। आईआईटी सहित भारतीय संस्थानों के साथ डीयू के समग्र स्कोर और तुलना करें तो डीयू का समग्र स्कोर 72.2 से बढ़कर 80.9 हो गया जो प्रमुख भारतीय संस्थानों में सबसे बड़े सुधारों में से एक है। डीयू कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2026 में दिल्ली विश्वविद्यालय का स्थान पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को आगे बढ़ाने, सामाजिक समानता को बढ़ावा देने और विश्वविद्यालय में पारदर्शी एवं नैतिक शासन को स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: डीयू ने क्यूएस वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में किया सुधार #DUImprovesInQSWorldSustainabilityRankings #SubahSamachar