डीयू : एबीवीपी ने रैगिंग के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) की दस्तक के साथ ही छात्र संगठनों ने जागरूकता अभियान व छात्र संवाद कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने मंगलवार को डीयू के हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह काॅलेज, सीवीएस काॅलेज, कला संकाय, विधि संकाय में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके तहत कैंपस की स्वच्छता, महिला सुरक्षा, रैगिंग मुक्त कैंपस की मांग की गई और छात्रों से इस अभियान में सहयोग की अपील की। एबीवीपी ने इसके साथ ही दिल्ली में कुल 10 स्थानों पर डीयू के छात्रों लिए छात्र संवाद कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बीते एक साल में किए गए कार्यक्रमों को साझा किया और चुनाव के लिए छात्रों से सुझाव मांगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:05 IST
डीयू : एबीवीपी ने रैगिंग के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया #DU:ABVPLaunchedSignatureCampaignAgainstRagging #SubahSamachar