Delhi NCR News: डीटीसी की देवी बस ने स्कूल वैन समेत तीन वाहनों को मारी टक्कर

फर्श बाजार में हादसा, आठ साल का बच्चा समेत चार घायल, चालक गिरफ्तारअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में मंगलवार दोपहर एक डीटीसी की देवी बस ने स्कूल वैन, बाइक और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक ने वाहन नहीं रोका और तीनों वाहनों को लगभग 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।दुर्घटना में स्कूल वैन में सवार आठ साल का बच्चा, बाइक सवार दो युवक और ई-रिक्शा चालक दिनेश घायल हुए। सभी को हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे और दोनों बाइक सवारों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि ई-रिक्शा चालक का इलाज जारी है।डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि घटना काली माता मंदिर, विश्वास नगर के पास हुई। हरे-पीले रंग की देवी बस अचानक आगे चल रही बाइक, ई-रिक्शा और मारुति वैन से टकरा गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक सतीश बस पर नियंत्रण खो बैठा था। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।स्कूल वैन में सर्वोदय बाल विद्यालय, सूरजमल विहार के छात्र सवार थे। वैन चालक दिनेश भी हादसे में घायल हुआ। बच्चे का एक दांत टूट गया, जबकि अन्य छात्र सुरक्षित रहे।हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और कुछ लोगों ने बस का शीशा तोड़ दिया। पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर बस जब्त कर ली। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: डीटीसी की देवी बस ने स्कूल वैन समेत तीन वाहनों को मारी टक्कर #DTC'sDeviBusCollidedWithThreeVehiclesIncludingASchoolVan. #SubahSamachar