Noida News: डिपो में चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाने में जुटा डीटीसी
नौ प्रमुख डिपो पर भारी वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाएं स्थापित की जा रहींअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी में ई-बस मिशन को गति देने के लिए डीटीसी अब अपने डिपो को चार्जिंग हब में बदलने की दिशा में काम कर रहा है। डीटीसी शहर के नौ प्रमुख डिपो पर भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाएं स्थापित कर रहा है। यह पहल दिल्ली सरकार के उस लक्ष्य से जुड़ी है जिसके तहत अगले डेढ़ वर्ष में सार्वजनिक परिवहन को पूरी तरह ई-वाहनों में बदलना है। परिवहन विभाग के अनुसार, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना रोहिणी सेक्टर-37, केशोपुर, नांगलोई, कालकाजी, सुखदेव विहार, नंद नगरी, गाजीपुर और हसनपुर डिपो पर शुरू हो गई है। इन केंद्रों पर 1600 केवीए के कॉम्पैक्ट सबस्टेशन और 240 किलोवाट के फास्ट चार्जर लगाए जाएंगे। इस परियोजना पर लगभग 31 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। निविदाएं जारी कर दी गई हैं और जल्द ही सिविल व बिजली के कार्य शुरू होंगे। फिलहाल, दिल्ली में करीब 3,400 ई-बसें चल रही हैं। आने वाले महीनों में यह संख्या 6,000 तक पहुंचने की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य 2026 तक 8,000 ई-बसें सड़कों पर उतारने का है। सितंबर में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छह नए स्विचिंग सबस्टेशनों का उद्घाटन किया था जिन्हें बीएसईएस और टाटा पावर ने मिलकर तैयार किया है। ये सबस्टेशन लगभग 1,200 बसों को चार्ज करने की क्षमता रखते हैं। अधिकारियों का कहना है कि चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार से बढ़ती ई-बसों और अन्य भारी ई-वाहनों के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:46 IST
Noida News: डिपो में चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाने में जुटा डीटीसी #DTCEngagedInExpandingChargingNetworkInDepots #SubahSamachar
